भीषण ठंड का कहर जारी: आज 22 दिसंबर को कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद
सुल्तानपुर। जिले में अत्यधिक शीतलहर, ठंड और घने कोहरे के मद्देनजर जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में 22 दिसंबर को अवकाश रहेगा, लेकिन शिक्षकों को उपस्थित रहना होगा। जिलाधिकारी सुल्तानपुर के निर्देश के अनुक्रम में यह निर्णय लिया गया है। उपेन्द्र गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुल्तानपुर ने बताया कि विद्यालय के समस्त स्टॉफ को विद्यालय में उपस्थित होकर विभागीय और निर्वाचन संबंधी कार्य का निस्तारण करना होगा। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित किया जाएगा।
Tags
शिक्षा समाचार