मार्निंग वाकर चेकिंग के दौरान थाना एकौना पुलिस की तत्परता, महिला की जान बचाई
देवरिया। पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देशन में जनपद में आमजन की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु नियमित रूप से मार्निंग वाकर चेकिंग अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना एकौना पुलिस टीम द्वारा प्रातःकालीन भ्रमण एवं चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान थाना एकौना क्षेत्र अंतर्गत रकहट में राप्ती नदी पुल के पास एक महिला को कूदने की कोशिश करते हुए देखा गया। मौके की संवेदनशीलता को समझते हुए वहां तैनात उ0नि0 मो0 इस्माइल एवं अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा तत्काल सतर्कता एवं मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए महिला को सुरक्षित किया गया। पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई से एक संभावित अनहोनी को समय रहते टाल दिया गया। सुरक्षित की गई महिला की पहचान श्रीमती सुभावती देवी पत्नी स्वर्गीय सूर्यकुण्ड विश्वकर्मा, उम्र लगभग 65 वर्ष, निवासी भेड़ी थाना एकौना जनपद देवरिया के रूप में हुई। महिला को पूर्णतः सुरक्षित अवस्था में थाना एकौना लाया गया, जहां उनसे शांतिपूर्ण ढंग से संवाद स्थापित किया गया तथा आवश्यक देखभाल की गई। घटना की सूचना महिला के परिजनों को तत्काल दी गई। इसके पश्चात महिला के पुत्र श्री सुभाष विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय सूर्यकुण्ड विश्वकर्मा को थाना एकौना बुलाया गया। समुचित संतुष्टि एवं आवश्यक औपचारिकताओं के उपरांत महिला को उनके पुत्र के सुपुर्द सकुशल कर दिया गया।
Tags
विविध समाचार