नगर परिषद में महिला बाल विकास विभाग द्वारा वीर बाल दिवस मनाया गया

नगर परिषद में महिला बाल विकास विभाग द्वारा वीर बाल दिवस मनाया गया

केएमबी ब्यूरो श्रावण कामड़े
छिंदवाड़ा। नगर परिषद के सभा कक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में वीर बाल दिवस का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य देश के वीर बाल शहीदों के अदम्य साहस, त्याग और बलिदान को याद करना तथा बच्चों में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्रभक्ति गीतों से की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने साहिबजादों सहित देश के वीर बालकों के बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला और उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने देशभक्ति से जुड़ी आकर्षक चित्रकृतियाँ बनाईं। इसके साथ ही बच्चों के लिए दौड़ प्रतियोगिता भी कराई गई, जिसमें उन्होंने पूरे उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। भाषण, कविता पाठ एवं प्रश्नोत्तरी जैसी गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं। महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर मालती टेंभरे ने बताया कि वीर बाल दिवस का आयोजन बच्चों में साहस, आत्मविश्वास और नैतिक मूल्यों के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष रामचंद्र बोबडे, मंडल अध्यक्ष शैलेश चोपड़े अन्य जनप्रतिनिधि, विभागीय कर्मचारी, शेषावंती कवची, शिवनंद खरपुसे, उमर मियाज़ी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال