श्रद्धा-उत्साह के साथ मनाई गई प्राण प्रतिष्ठा की तृतीय वर्षगांठ, राम मय हुआ सेमरौता

श्रद्धा-उत्साह के साथ मनाई गई प्राण प्रतिष्ठा की तृतीय वर्षगांठ, राम मय हुआ सेमरौता

केएमबी गंगा प्रसाद
अमेठी। तिलोई स्थित सेमरौता गांव में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तृतीय वर्षगांठ आस्था, भक्ति और उल्लास के वातावरण में धूमधाम से मनाई गई। इस पावन अवसर पर पूरा गांव राममय हो उठा और “जय श्रीराम” के गगनभेदी नारों से क्षेत्र गूंजता रहा।कार्यक्रम के तहत भव्य शोभायात्रा एवं राम बारात का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। शोभायात्रा में राम दरबार की आकर्षक झांकियां, ढोल-नगाड़ों की गूंज और भक्ति गीतों ने भक्तिमय समां बांध दिया। केसरिया झंडों और भगवा ध्वजों से सजे मार्गों ने वातावरण को और अधिक दिव्य बना दिया।31 दिसंबर, बुधवार को आयोजित इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम की विशेष पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। शोभायात्रा के समापन पर सेमरौता राज परिवार की ओर से राजा शिव कुमार सिंह ने अपने आवास पर श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया और हजारों राम भक्तों को प्रसाद वितरित किया। आयोजन समिति द्वारा प्रसाद एवं सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पूरे कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं में अपार उत्साह और अनुशासन देखने को मिला। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक गौरव को भी सशक्त रूप से प्रदर्शित करता नजर आया। सेमरौता में आयोजित यह भव्य आयोजन क्षेत्र में दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال