कोडीन युक्त कफ सिरप प्रकरण में बयानबाजी पड़ी महंगी, ड्रग इंस्पेक्टर निलंबित

कोडीन युक्त कफ सिरप प्रकरण में बयानबाजी पड़ी महंगी, ड्रग इंस्पेक्टर निलंबित

केएमबी खुर्शीद अहमद
अमेठी। विवादों में रहने वाले जिले के ड्रग इंस्पेक्टर कमलेश मिश्रा के खिलाफ शासन ने कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। कोडीन युक्त कफ सिरप से जुड़े मामले में मीडिया के समक्ष बयान देने को शासन ने गंभीर लापरवाही मानते हुए यह कदम उठाया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व ड्रग इंस्पेक्टर कमलेश मिश्रा द्वारा तिलोई क्षेत्र में एक होलसेल मेडिकल स्टोर से कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया था। इसके साथ ही उक्त सिरप को खरीदने वाले मेडिकल स्टोर पर भी छापेमारी की गई थी। मामले में संबंधित दुकानों के लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया भी प्रारंभ की गई थी। इसी कार्रवाई को लेकर ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा मीडिया में यह बयान दिया गया था कि मामले में कार्रवाई चल रही है। विभागीय सूत्रों के अनुसार कोडीन युक्त कफ सिरप जैसे संवेदनशील प्रकरण में मीडिया को बयान देना शासन के निर्देशों के विरुद्ध माना गया, जिसे गंभीर लापरवाही की श्रेणी में रखते हुए निलंबन की कार्रवाई की गई है।ड्रग इंस्पेक्टर का नाम पूर्व में भी विवादों से जुड़ा रहा है। कुछ माह पूर्व मुंशीगंज थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा रोके जाने पर उनके द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया था। उस प्रकरण में जांच की गई थी।पूरे मामले पर जिलाधिकारी संजय चौहान ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर के निलंबन की सूचना उन्हें मिली है, हालांकि शासन से अभी तक इस संबंध में आधिकारिक पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال