नूतन वर्ष के उपलक्ष्य में मां अन्नपूर्णा सेवा संस्थान द्वारा भव्य सांस्कृतिक समारोह आयोजित
अयोध्या। मां अन्नपूर्णा सेवा संस्थान अयोध्या के द्वारा नूतन वर्ष 2026 के शुभ अवसर पर भव्य सांस्कृतिक समारोह का आयोजन 1 जनवरी 2026 को किया गया है। उक्त कार्यक्रम का आयोजन काली जी का स्थान (एसबीएस इंटर कॉलेज के सामने) ऐमी आलापुर रसूलाबाद अयोध्या उत्तर प्रदेश में किया जाएगा। केएमबी न्यूज़ से बातचीत में संस्था के प्रबंधक राजेश चौबे ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान "संस्था समागम एवं सेवा पुंज सम्मान- 2026" का भी आयोजन किया गया है। सभी से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में प्रतिभाग कर हमें और हमारी टीम को अनुग्रहीत करने का कष्ट करें। संस्था के अध्यक्ष मुन्ना गुप्ता ने बताया कि 1 जनवरी 2026 के कार्यक्रम को लेकर संस्था की तैयारियां जोरों पर हैं, हम इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उपाध्यक्ष विजय वर्मा ने बातचीत में बताया कि हमारा यह कार्यक्रम नव वर्ष के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष आयोजित होता है, हमारी संस्था इस कार्यक्रम के माध्यम से उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित भी करती हैं। इसी क्रम में संस्था के कोषाध्यक्ष आकाश गुप्ता ने बातचीत में बताया कि कार्यक्रम में जो भी खर्च लगेगा उसकी सारी तैयारियां पूर्व में ही पूरी की जा चुकी है, कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में धन की कोई कमी नहीं आने आएगी, बस सभी लोगों से विशेष अनुरोध है की कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर हमारा और हमारी टीम का उत्साहवर्धन करें।
Tags
विविध समाचार