शहर में यातायात व्यवस्था का जायजा लेने निकले पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह
सुल्तानपुर। शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के पूर्व ले रहे मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण का जायजा।
शहर के मुख्य मार्गों पर बने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के की पार्किंग ना होने से सड़क पर खड़े वाहनों भी बने जाम की बड़ी समस्या।
चार पहिया वाहन से खरीदारी करने वाले नागरिक भी बीच सड़क पर वाहन खड़ा कर बन रहे जाम का बड़ा कारण।
शहर के मुख्य मार्गो की आधी सड़क छेक कर ठेले व पटरी दुकानदारों ने भी बढ़ा दी जिला प्रशासन की मुसीबत।
दीवानी चौराहे के चारों तरफ अधिवक्ताओं व वाद कारिर्यों के वाहनों ने भी जिला प्रशासन के सामने खड़ी की चुनौती।
गोपालदास पुल के पास दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं व बदकारियों के लिए बन चुकी है पार्किंग।
चौक में पटरी को किराए पर देकर स्थाई दुकानदारों ने भी खड़ी की अतिक्रमण की दीवार।
डिवाइडर के दोनों और ठेले व दो पहिया वाहनों की पार्किंग से भी बढ़ी मुसीबत।
साप्ताहिक सामुदायिक बाजारों के न होने से बढ़ रही जाम की समस्या।
नगर में फ्री फंड में एलाट किए गए बेंडिंग जौन की सैकड़ो दुकानों पर कब्जा करने के बावजूद नहीं लग रहे रोजाना के बाजार।
नगर वासियों के बेतरतीब खड़े वाहन भी बढ़ा रहे पुलिस व यातायात की समस्या
यातायात महकमें के अफसरों के अभियान के बावजूद नहीं सुधर रहे अतिक्रमणकारि
हालांकि प्रयोग के तौर पर अस्थाई डिवाइडर के सहारे यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की सुल्तानपुर यातायात पुलिस की पहल
यातायात सुचारू से चलाने के लिए शहर के डाकखाने चौराहे शाहगंज चौराहा दरियापुर तिराहा लाल डिग्गी चौराहा जिला अस्पताल तिराहा सब्जी मंडी तिराहा आदि स्थलों पर दर्जनों की संख्या में यातायात महकमें से जुड़े अफसर कर्मचारी व होमगार्ड के जवान बहाते हैं पसीना
चौराहों पर ज़ेबरा क्रॉसिंग पट्टी न बनने से भी बढ़ती है यातायात संबंधी समस्या
व्यापारिक संगठनों के आपसी खींचतान से नहीं मिल रही पुलिस प्रशासन को सफलता..
Tags
विविध समाचार