“मैं भी बाघ हूँ, हम हैं बदलाव, हम हैं धरती के दूत” थीम पर आयोजित हुआ अनुभूति शिविर
बिछुआ। आदिवासी विकासखंड में मंगलवार को मुख्य वन संरक्षक, वनवृत्त छिंदवाड़ा एवं पूर्व वनमंडल सामान्य छिंदवाड़ा के निर्देशन तथा उपवनमंडल अधिकारी छिंदवाड़ा अनादि बुधौलिया के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र बिछुआ अंतर्गत देवस्थान शंकरवन धाम में एक दिवसीय अनुभूति शिविर 2025-26 का आयोजन किया गया। इस शिविर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमडागड़ी एवं शासकीय हाई स्कूल सामरबोह के कुल 120 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान मास्टर ट्रेनर रामदास उईके, शुभम चौहान एवं अंबुलता गोप द्वारा विद्यार्थियों को प्रकृति पथ पर भ्रमण कराते हुए वन, वन्यप्राणी, जैव विविधता एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व की जानकारी दी गई।
शिविर में बच्चों को प्रकृति की प्रत्यक्ष अनुभूति कराई गई। पक्षी दर्शन, वन्यजीवों की भूमिका, इको-सिस्टम के संतुलन, जल-जंगल-जमीन के संरक्षण जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। प्रकृति पथ पर पर्यावरण आधारित खेल, स्वल्पाहार के पश्चात दोपहर भोजन एवं ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस वर्ष अनुभूति कार्यक्रम की थीम “हम हैं धरती के दूत” एवं “मैं भी बाघ हूँ – हम हैं बदलाव” पर आधारित रही। कार्यक्रम के अंत में बच्चों द्वारा बाघ संरक्षण थीम पर सामूहिक गायन किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेकर कार्यक्रम का समापन किया गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी करिश्मा शेख ने अपने उद्बोधन में कहा कि आधुनिक युग में बच्चे प्रकृति से दूर होते जा रहे हैं। जब तक बच्चे प्रकृति को समझेंगे नहीं, तब तक उसके संरक्षण के लिए प्रेरित नहीं होंगे। ऐसे कार्यक्रम बच्चों को प्रकृति से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के समापन अवसर पर शिक्षक समुदाय ने वन विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर विद्यार्थियों के मानसिक, बौद्धिक एवं पर्यावरणीय विकास में सहायक सिद्ध होते हैं।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सतीश भलावी, सरपंच स्याही रामाधार, वन परिक्षेत्र अधिकारी करिश्मा शेख, वनपाल रामकृष्ण गोदेवार, उपवन क्षेत्रपाल विनोद मर्सकोले, वनपाल सुनील बनवारी, राजकुमार खंडाते, अजमेर सिंह उईके, रामकिशन गोदेवार, वनरक्षक शीवेन्द्र इवनाती, नाजुकशा धुर्वे, रामदास उईके सहित विद्यालय के शिक्षक, वन विभाग के कर्मचारी एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे।
Tags
शिक्षा समाचार