एसपी द्वारा पुलिस अधीक्षक कक्ष का किया गया शुभारंभ
देवरिया। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा पुलिस कार्यालय परिसर में नव निर्मित पुलिस अधीक्षक कक्ष का विधिवत शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे। शुभारंभ कार्यक्रम सादे एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा फीता काटकर एवं कक्ष का निरीक्षण कर नव निर्मित पुलिस अधीक्षक कक्ष का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि यह नवीन कक्ष आधुनिक सुविधाओं से युक्त है, जिससे प्रशासनिक कार्यों के निष्पादन में अधिक सुगमता, पारदर्शिता एवं प्रभावशीलता आएगी। इस कक्ष के निर्माण से अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बेहतर कार्य वातावरण प्राप्त होगा, जिससे जनसेवा से जुड़े कार्यों को और अधिक कुशलता के साथ संपादित किया जा सकेगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस कार्यालय में आधारभूत संरचनाओं का सुदृढ़ीकरण विभाग की कार्यक्षमता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। नव निर्मित कक्ष में बैठकों, जनसुनवाई, समीक्षा कार्य तथा प्रशासनिक निर्णयों को अधिक सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न किया जा सकेगा। उन्होंने निर्माण कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना करते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए धन्यवाद दिया।
Tags
विविध समाचार