शौच के लिए निकले युवक की बेरहमी से धारदार हथियार से हमला, इलाज के दौरान तोड़ा दम

शौच के लिए निकले युवक की बेरहमी से धारदार हथियार से हमला, इलाज के दौरान तोड़ा दम

केएमबी खुर्शीद अहमद
अमेठी। जनपद के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंडारा ठाकुर गांव में मंगलवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां शौच के लिए घर से बाहर निकले 20 वर्षीय युवक पर बदमाशों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे गांव में सनसनी और शोक का माहौल व्याप्त हो गया।
मृतक की पहचान रत्नेश मिश्रा (20 वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार रत्नेश रोज की तरह मंगलवार देर रात शौच के लिए घर से बाहर गया था। इसी दौरान रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात बदमाशों ने अचानक उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। युवक की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिरखाना ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक बताते हुए जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर कर दिया।सुल्तानपुर में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। रत्नेश की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال