प्रतापगढ़ जिले में फिर सांसद खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने लहराया परचम
केएमबी कुंदन पटेलप्रतापगढ़। सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मेधावी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में अमर जनता इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया और कई प्रतियोगिताओं में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग बैडमिंटन में मनीष पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बालिका वर्ग में जैनब सिमरन ने प्रथम स्थान हासिल किया। लॉन्ग जंप में हमजा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर भाजपा राज्य सांसद अमरपाल मौर्य और प्रतापगढ़ जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। समापन समारोह में सांसद अमरपाल मौर्य ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की वही अमर जनता इंटर कॉलेज की प्रधानाध्यापिका स्निग्धा पांडे ने बच्चों को बधाई दिया उप प्रधानाध्यापक ने बच्चों को बधाई दिया और बच्चों को हौसला दिया कि हमारे कटरा गुलाब सिंह के बच्चे आने वाले भविष्य में ऐसे ही अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन करते रहे।
Tags
खेल समाचार