अग्निवीर मे चयनित युवाओ का सम्मान कर दी गई विदाई

अग्निवीर मे चयनित युवाओ का सम्मान कर दी गई विदाई

केएमबी ब्यूरो श्रावण कामड़े
छिंदवाड़ा। जय जवान फिजिकल सोसाइटी एवं अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने अग्निवीर मे चयनित युवाओ का सम्मान कर विदाई दी। सोसाइटी के संचालक एवं परिषद के अध्यक्ष मोहन घंगारे ने बताया कि आर्मी से आने के पश्चात जिले को फिजिकल मे नंबर वन बनाने कि मुहीम चलाते है। जिसके अंतर्गत आर्मी एवं पुलिस कि ट्रेनिंग निशुल्क प्रदान करते है। उनका कहना है कि इससे जिले के अधिक से अधिक युवा फिजिकल वाली नौकरियों मे जायेंगे। दूसरा कि जो नौकरियों मे नहीं जायेंगे वे किसी भी छेत्रो मे मजबूती से कार्य करेंगे एवं स्वस्थ रहेंगे और तीसरा फायदा यह होगा कि सेना के पीछे फिजिकल फिट नागरिक होंगे जो किसी भी प्रकार कि आपातकाल स्थिति मे मजबूती से सेना का सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि यह अग्निवीर मे चयनित युवाओ कि दूसरी सूची आई थी। जिसमे जय जवान मे ट्रेनिंग करने वाले 12 युवाओ के नाम आये जिनका सम्मान कर विदाई दी गई। चयनित युवाओ मे आदित्य डेहरिया, गौरव सूर्यवंशी, अमन नागौतिया, कार्तिक सूर्यवंशी, गगन यादव, हरिओम सोनी, हरीओम धुर्वे, दीपेश, बिस्तुराम वर्मा, सुभाष वर्मा, अभिषेक वर्मा, दुर्गेश जिल्वेकर इत्यादि शामिल रहे। इस वर्ष टोटल 58 युवाओ ने आर्मी पुलिस इत्यादि मे निशुल्क ट्रेनिंग हासिल कर नौकरी प्राप्त कि। इस पावन अवसर पर सैनिक सुरेंद्र मौर्य, नरेंद्र डेहरिया, मोहित चंद्रवंशी, आदर्श साहू, केवल मसराम, सौरभ कवरेती, अंकित वर्मा इत्यादि सम्मलित रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال