पुलिस ने 86 गुमशुदा मोबाइल फोन किए बरामद, 13 लाख से अधिक की संपत्ति लौटाई
अमेठी। पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुए कुल 86 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे गए। बरामद मोबाइल फोनों की कुल अनुमानित कीमत 13 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। यह सफलता पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के कुशल निर्देशन एवं तकनीकी टीम की सक्रिय कार्यप्रणाली का परिणाम है।एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने पुलिस कार्यालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जिले में मोबाइल फोन गुम होने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थीं। इन शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु पुलिस द्वारा आधुनिक तकनीकों एवं सर्विलांस की सहायता से विशेष अभियान चलाया गया। मोबाइल के आईएमईआई नंबर के आधार पर खोजबीन करते हुए पुलिस टीम ने देश के विभिन्न राज्यों—मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों से मोबाइल फोन ट्रेस कर बरामद किए।उन्होंने बताया कि बरामद सभी मोबाइल फोन उनके स्वामियों को विधिवत सत्यापन के बाद सौंपे गए। अपना गुम हुआ मोबाइल फोन वापस पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। कई लोगों ने अमेठी पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि आमजन की सुविधा और विश्वास को बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है। भविष्य में भी इस प्रकार के तकनीकी अभियानों के माध्यम से गुमशुदा संपत्ति को बरामद कर आम नागरिकों को राहत पहुंचाई जाती रहेगी।अमेठी पुलिस की इस कार्रवाई को जनपद में कानून व्यवस्था और पुलिस–जनसंवाद के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
Tags
विविध समाचार