सुल्तानपुर में सुपर्द ए खाक किया गया अपराधी सिराज शव, सहारनपुर से लोलेपुर पहुंचा था सिराज का शव
सुल्तानपुर। सहारनपुर से पोस्टमार्टम के बाद एक लाख के इनामी बदमाश सिराज अहमद उर्फ पप्पू का शव उसके पैतृक गांव लोलेपुर लाया गया। शव पहुंचते ही घर पर परिजनों के साथ भारी भीड़ जुट गई। हालात को देखते हुए कई थानों की फोर्स के साथ एसओजी टीम मौके पर मुस्तैद रही। प्रशासन के अनुसार मगरिब की नमाज़ के बाद शव को प्यारेपट्टी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक कर दिया गया। अंतिम संस्कार को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात है। सूत्रों का कहना है कि जनाज़े में शामिल होने के लिए आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचे। पुलिस प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर कड़ी नजर बनाए हुए है और लोगों से शांति व कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
Tags
अपराध समाचार