शिक्षा मित्रो के स्थानांतरण/समायोजन के सम्बन्ध मे आदेश जारी
सुल्तानपुर - जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुलतानपुर उपेन्द्र गुप्ता ने शिक्षा मित्रो के स्थानांतरण के सम्बन्ध मे आज दिनांक 22 दिसम्बर 2025 को आदेश जारी कर दिया है ।पत्र मे समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियो को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित प्रारूप पर समस्त शिक्षा मित्रो की सूचना एक सप्ताह के अन्दर कार्यालय को उपलब्ध कराए । जिससे शिक्षा मित्रो का स्थानांतरण व समायोजन समयान्तर्गत किया जा सके । उक्त के सम्बन्ध मे आदर्श शिक्षामित्र एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिनेश चन्द्रा व जिला महामन्त्री प्रदीप यादव ने समस्त ब्लाक अध्यक्षो व वरिष्ठ पदाधिकारीगण से अनुरोध किया है कि समस्त वांछित सूचनाओ सहित प्रारूप को शीघ्र भरवा कर अपने अपने विकास खंडो से सूचनाए शीघ्र जिले पर भेजवाने मे विभाग व शिक्षामित्रो का सहयोग करे ।यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी सुतीक्षण तिवारी ने दी है।
Tags
शिक्षा समाचार