मनरेगा के नामकरण पर कांग्रेसियों में उबाल, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

मनरेगा के नामकरण पर कांग्रेसियों में उबाल, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदले जाने और योजना में किए गए बदलावों को लेकर सोमवार को कांग्रेसियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व व शहर अध्यक्ष शकील अंसारी की मौजूदगी में सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता पैदल मार्च व नारेबाजी करते हुए जिला कार्यालय से निकलकर लाल डिग्गी चौराहा, सुपर मार्केट, डाकखाना चौराहा, गंदा नाला, जिला चिकित्सालय के सामने से होते हुए बस स्टेशन, तिकोनिया पार्क,विकास भवन होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां जिलाधिकारी दफ्तर के सामने कांग्रेसी धरने पर बैठकर और जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया, प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों के पास सिटी मजिस्ट्रेट ज्ञापन लेने पहुंची लेकिन कांग्रेसी जिलाधिकारी को ज्ञापन देने की जिद पर अड़े रहे और उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देने से मना कर दिया। घंटों कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने सड़क पर बैठकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन के घंटों समझाने पर कांग्रेसियों ने एडीएम वित्त राजस्व राकेश प्रताप सिंह को तीन सूत्रीय मांग पत्र राष्ट्रपति के नाम संबोधित किया। ज्ञापन में मांग की गई कि केंद्र सरकार द्वारा जी राम जी का नाम पुनः राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना "मनरेगा" किया जाए और केंद्र सरकार द्वारा योजना में घटाए गए बजट को पुनः जोड़ा जाए तथा रोजगार हेतु गारंटी सुनिश्चित कराई जाए आदि मांगों को लेकर कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम एक संबोधित ज्ञापन दिया है। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि मनरेगा से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाना उनके सम्मान पर सीधा आघात है। कांग्रेस पार्टी इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ कांग्रेस का नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक के सम्मान से जुड़ा मामला है। सरकार को नाम बदलने की राजनीति छोड़कर इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि आज भी मनरेगा के तहत मजदूरों को समय पर भुगतान नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने स्वयं 11 वर्षों तक इस योजना का लाभ उठाया है, यहां तक की कोरोना महामारी के समय इसी योजना ने देश को भुखमरी से बचाया है इसके बावजूद अब इसका नाम बदलने का फैसला समझ से परे है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मनरेगा का नाम पुनः नहीं बहाल किया गया तो कांग्रेस इसके लिए व्यापक आंदोलन चलाएगी। शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम वर्ष 2005 से लगातार 20 वर्षों से देश के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों, आदिवासियों और मजदूर वर्ग को रोजगार उपलब्ध करा रहा है। यह योजना सिर्फ रोजगार देने तक सीमित नहीं रही, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूत रीढ़ बन चुकी है। युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मानस तिवारी व वरिष्ठ नेता सलाउद्दीन हाशमी ने स्पष्ट रूप से कहा कि भगवान राम देशवासियों की आस्था के केंद्र हैं, लेकिन उनके नाम पर महात्मा गांधी के योगदान को मिटाना न तो उचित है और न ही स्वीकार्य योग्य है। वरिष्ठ नेता जफर खान व पूर्व प्रत्याशी फिरोज अहमद ने एक सुर में कहा कि मनरेगा योजना कांग्रेस सरकार की देन है। अब इसका नाम बदलने के साथ-साथ इसे खत्म करने की साजिश रची जा रही है। योजना की मूल भावना को ही नष्ट किया जा रहा है। इस मौके पर वरिष्ठ नेता राजेश तिवारी, हरीश त्रिपाठी, रणजीत सिंह सलूजा, राहुल त्रिपाठी, वरुण मिश्रा, हौसिला प्रसाद भीम, सुब्रत सिंह सनी, देवेंद्र कुमार पांडे, विजयपाल, महासचिव महेश सिंह,आवेश अहमद, ममनून आलम, हामिद राईनी, इश्तियाक अहमद, सियाराम त्रिपाठी, रामशरण गौतम, विनोद पांडे, जमीदार यादव, अनवर हुसैन, दीपक सोनी, मो अतीक, इमरान अहमद, नंदलाल मोर्य, जनेश्वर उपाध्यक्ष, श्री राम यादव, हलीमुद्दीन, सौरभ तिवारी, मोहसिन सलीम, राम किशोर, संतोष कुमार सिंह, मोहम्मद इकराम, जगपाल यादव, भारत, अभियान, बचपन, राम भुवाल, रुद्र प्रताप सिंह, जमीदार यादव, महेंद्र मिश्रा, हरीश पाठक, गुलजार खान, उस्मान खान, मोहम्मद तौफीक, दिनेश वर्मा, विनय वर्मा, राम भवन पांडे, शिवनारायण पांडे, विवेक रफ्तार विकास पांडे,आरबी पांडे, आलोक पांडे, देवेंद्र तिवारी, अनिल गौतम, लखपत यादव, नफीस पठान, फराज खान, अजय सिंह, मोनू सिंह, गुड्डू जायसवाल, श्याम लगन कोरी, पवन कुमार शुक्ला जाकिर हुसैन, अजय पांडे, मोहम्मद नसीम, मोहित तिवारी, चंद्रभान सिंह, हाजी मोहम्मद इरफान, अतिउल्लाह अंसारी, दयाशंकर दुबे, आलोक पांडे, पवन शुक्ला, सियाराम वर्मा, हर्ष नारायण शुक्ला, अतहर नवाब, विभु पांडे, अजेंद्र ओमप्रकाश दुबे, सुरेश चंद्र मिश्र, अजय मिश्रा, मो अतीक, देवेंद्र तिवारी, इमरान अहमद, अनवर शाही, मो नसीम, छोटेलाल प्रजापति सुरेश चंद्र मिश्रा, जनार्दन शुक्ल, काली सहाय सिंह, शीतला साहू सहित सैकड़ो लोग प्रदर्शन में शामिल रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال