राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाई गई महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती
सिवनी। शासकीय महाविद्यालय कुरई में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ और गणित विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 22 दिसंबर को महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती को राष्ट्रीय गणित दिवस (National Mathematics Day) मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन अर्चन और दीप प्रज्वलन से हुई। समस्त स्टॉफ के सदस्यों का विद्यार्थियों ने गुलदस्ते से स्वागत किया। कार्यक्रम में प्राचार्य बीएस बघेल ने कहा कि श्रीनिवास रामानुजन की उपलब्धियों के कारण वर्ष 2012 में, तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने रामानुजन के सम्मान में 22 दिसंबर को ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ के रूप में मानने की घोषणा की थी। संख्या सिद्धांत, अनंत श्रृंखला, गणितीय विश्लेषण आदि में श्रीनिवास रामानुजन के योगदान को सहायक माना जाता है। तत्पश्चात कार्यक्रम प्रभारी डॉ तीजेश्वरी पारधी ने कहा कि आचार्य रामानुजन को संख्याओं का जादूगर भी कहा जाता है। आज का दिन रामानुजन की प्रतिभा को याद करने का हैं, बल्कि गणित के डर को दूर कर इसकी सुंदरता और महत्व को समझने का भी हैं। इसी कड़ी में आगे राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो पंकज गहरवार ने कहा कि गणित दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में मानवता के विकास के लिए गणित के महत्व के बारे में जागरुकता बढ़ाना हैं। छात्रा माही श्रीवास ने राष्ट्रीय गणित दिवस 2025 की थीम गणित कला और रचनात्मकता पर प्रकाश डाला। समस्त स्टॉफ के द्वारा विद्यार्थियों के बनाए गए मॉडल का अवलोकन किया गया। डॉ नितिंका रघुवंशी ने कहा कि आज के दिन हम सभी गणित की उपयोगिता, सार्थकता व ज्ञान को विस्तार देने के संकल्प को सशक्त करने का प्रण लें। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रतिभाशाली छात्रा वंदना दर्शनिया ने किया। कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता में माही श्रीवास, लकी खंडाते, रेणुका शनिचरे, करीना वंशकार, आरती डहरवाल, वंदना दर्शनिया गगन राउत, क्रिस डहरवाल ने सहभागिता की। वहीं अपनी रचनात्मक प्रतिभा का परिचय देते हुए वंदना दर्शनिया, माही श्रीवास, लकी खंडाते, आरती डहरवाल, नेहा मेंढ़े, सलोनी चंद्रवंशी, गगन राउत, हिमांशु बरमैया ने मॉडल बनाया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर प्रो जेपी मरावी, प्रो पवन सोनिक, डॉ मधु भदौरिया, डॉ नितिंका रघुवंशी, अलका नागले, रेहाना अंसारी, डॉ तीजेश्वरी पारधी, डॉ राजेंद्र कटरे इत्यादि की उपस्थिति रही।
Tags
शिक्षा समाचार