आरटीओ प्रशासन अयोध्या का आकस्मिक निरीक्षण, लापरवाही पर जताई नाराजगी
अमेठी। गौरीगंज में स्थित आरटीओ कार्यालय का शीतकालीन भ्रमण के तहत परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देश पर आरटीओ प्रशासन अयोध्या ऋतु सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एआरटीओ, पीटीओ और दो कर्मचारियों को छोड़कर अन्य कर्मी अनुपस्थित मिले, जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। आरटीओ प्रशासन ने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए राजस्व प्राप्ति लक्ष्य, बकाया कर वसूली, स्कूली वाहनों की स्थिति तथा बिना परमिट व अनफिट वाहनों के विरुद्ध की गई कार्रवाई का अवलोकन किया। नवंबर के बाद दिसंबर माह में बकाया वाहनों को प्रत्येक माह नोटिस जारी किए जाने के बावजूद प्रभावी कार्रवाई न होने पर असंतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय परिसर में खड़ी एक पब्लिक स्कूल बस पर नाम अंकन व नंबर प्लेट नियमानुसार न पाए जाने पर बस मालिक एवं स्कूल संचालक को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। साथ ही स्कूल वाहनों और अनफिट वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए। आरटीओ प्रशासन ने जिले में वाहन चेकिंग अभियान तेज करने, बकाया कर वसूली में तेजी लाने तथा लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एआरटीओ महेंद्र बाबू गुप्ता, पीटीओ दिनेश कुमार रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार