ब्लॉक भेटुआ के Phc अमय माफी में आरोग्य मेले का सफल आयोजन, 30 से अधिक मरीजों का हुआ निःशुल्क इलाज

ब्लॉक भेटुआ के Phc अमय माफी में आरोग्य मेले का सफल आयोजन, 30 से अधिक मरीजों का हुआ निःशुल्क इलाज

 शीतलहर से बचाव को लेकर लोगों को किया गया जागरूक

केएमबी ब्यूरो इंद्र भान पाण्डेयअमेठी जनपद के भेंटुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (phc) में रविवार 21 दिसंबर 2025 को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य मेले में ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे और निःशुल्क जांच व उपचार का लाभ लिया।आरोग्य मेले में 12 बजे तक 30,40 मरीजों का पंजीकरण कर चिकित्सकीय परीक्षण किया गया। मरीजों में 10 मरीज खांसी, 5 मरीज बुखार, 4 मरीज मधुमेह (डायबिटीज), 9 मरीज डायरिया, 5 मरीज उच्च रक्तचाप (बीपी), 2 मरीज दाद-खाज-खुजली से पीड़ित पाए गए, जबकि शेष मरीज अन्य विभिन्न रोगों से संबंधित थे। सभी मरीजों को आवश्यक दवाएं निःशुल्क वितरित की गईं। मेले में मौजूद चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने न सिर्फ इलाज किया, बल्कि शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ठंड से होने वाले नुकसान और उससे बचाव के उपायों की भी विस्तार से जानकारी दी। लोगों को गर्म कपड़े पहनने, बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखने, समय पर भोजन करने और ठंड में लापरवाही न बरतने की सलाह दी गई।
इस आयोजन को सफल बनाने में पुष्पेन्द्र कुमार (MDIC), शिवभूषण शुक्ला (फार्मासिस्ट), विरेन्द्र कुमार (L/A), धर्मराज (W/B), रामदयाल (S/C), विरेन्द्र सिंह (SLA), फूलचंद्र, डॉ. विनीता, भागवती तिवारी (आशा), निराशा देवी, श्यामा देवी, अनीता सिंह,खुशबू मिश्रा, ओझा तथा अनन्त भीम बौद्ध सहित सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों की अहम भूमिका रही। स्थानीय लोगों ने आरोग्य मेले की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के साथ-साथ आम जनता में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाते हैं। आरोग्य मेला स्वास्थ्य विभाग की जनहितैषी सोच और जमीनी स्तर पर उसकी सक्रियता को दर्शाता है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال