WhatsApp

Join KMB News WhatsApp Channel

Get instant Hindi & English news updates directly on WhatsApp.

शासकीय महाविद्यालय कुरई में आज 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस और रन फॉर स्वदेशी कार्यक्रम आयोजित

शासकीय महाविद्यालय कुरई में आज 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस और रन फॉर स्वदेशी कार्यक्रम आयोजित

केएमबी नीरज डेहरिया
सिवनी। शासकीय महाविद्यालय कुरई में राष्ट्रीय सेवा योजना,स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना और मप्र जन अभियान परिषद कुरई के संयुक्त तत्वाधान में आज 12 जनवरी 2026 को युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। प्राचार्य बीएस बघेल के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों व स्टॉफ ने सूर्य नमस्कार एवम प्राणायाम किया। स्वामी विवेकानंद की जयंती स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए शाश्वत प्रेरणा विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम प्रभारी प्रो पंकज गहरवार ने कहा कि युवा दिवस राष्ट्र के ऐसे युवाओं को समर्पित है जो भारत को बेहतर भविष्य देने की क्षमता रखते है। स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायक विचारों के कारण ही उनकी जयंती पर युवा दिवस मनाया जाता है। प्रो अग्रता स्वामी के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। स्वामी विवेकानंद जी के शिकागो व्याख्यान के वीडियो का प्रदर्शन लैपटॉप के माध्यम से किया गया। तत्पश्चात रन फॉर स्वदेशी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने आत्मनिर्भर भारत और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। इस दौरान प्रो पवन सोनिक, प्रो अग्रता स्वामी,डॉ तीजेश्वरी पारधी,डॉ राजेंद्र कटरे और जन अभियान परिषद से विशाल कुमार नागवंशी,मुकेश डहरवाल,यास्मीन कुरैशी,सबा तरन्नुम,अनीता नागवंशी,प्रभा परते,निशा कुल्हाड़े, नैना उईके,वैशाली तुमडाम,शुभम इत्यादि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में अलीशा खान,रेणुका शनिचरे,दुर्गा मर्सकोले,प्रतिमा मर्सकोले, रितु जायसवाल,प्राची ठाकरे, भारती इत्यादि ने कार्यक्रम को सफल बनाया
और नया पुराने

Ads

Ads

نموذج الاتصال