अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराया, 2 की मौत एक घायल, परिजनों में मचा कोहराम
देवरिया। चूना फैक्टरी के निकट मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, दो की मौत एक घायल।खुखुन्दू थानातर्गत रविवार रात करीब 09.45 बजे हीरो स्प्लेंडर प्लस से अनुज गोंड पुत्र नागेंद्र गोंड़ व सूरज गोंड पुत्र शेषनाथ गोंड निवासीगण रारबड़ी जो ग्राम महुई श्रीकांत से भलुअनी के तरफ जा रहे थे। रारबड़ी गांव स्थित चुना फैक्टरी के निकट मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बाइक पर सवार तीन युवक में दो की हालत गंभीर है इस स्थिति में स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए देवरिया भेजा गया इलाज के दौरान दोनो की मृत्यु हो गयी। जबकि तीसरा इन्द्रजित पुत्र राजनाथ उम्र 18 चोटिल है।
Tags
विविध समाचार