बैतालपुर की युवतियां ले रहीं स्वरोजगार प्रशिक्षण, मोमबत्ती, स्वेटर डिजाइनिंग सीखकर बनेंगी आत्मनिर्भर
देवरिया। बैतालपुर में कड़ाके की ठंड के बावजूद युवतियां आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रशिक्षण ले रही हैं। क्षेत्र में संचालित एक स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से ये युवतियां मोमबत्ती निर्माण, स्वेटर डिजाइनिंग और अन्य घरेलू उपयोग की वस्तुएं बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। इस पहल का उद्देश्य युवतियों को स्वरोजगार से जोड़करआर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। संस्था की प्रमुख विभा पांडेय युवतियों को केवल तकनीकी प्रशिक्षण ही नहीं दे रही हैं, बल्कि उन्हें बाजार की समझ, लागत और मुनाफे के बारे में भी जानकारी प्रदान कर रही हैं। इससे प्रशिक्षण के बाद वे अपना काम शुरू करने में सक्षम हो सकेंगी।
विभा पांडेय ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की युवतियों में अपार प्रतिभा है, जिसे सही मार्गदर्शन और अवसर की आवश्यकता है। संस्था का प्रयास है कि अधिक से अधिक युवतियां आत्मनिर्भर बनें और परिवार की आय में योगदान कर सकें।
प्रशिक्षण ले रही रीना विश्वकर्मा ने कहा, "पहले हमें घर बैठे कोई काम नहीं आता था। अब मोमबत्ती और स्वेटर बनाने का प्रशिक्षण मिलने से उम्मीद जगी है कि हम खुद का छोटा काम शुरू कर सकेंगे और अपनी आमदनी कर पाएंगे।"
वहीं, मीना भारती ने बताया कि इस प्रशिक्षण से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा, "अब हम सिर्फ दूसरों पर निर्भर नहीं रहेंगी। आगे चलकर समूह बनाकर बाजार में अपने उत्पाद बेचने की योजना है।" प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभा भारती, रिंकू देवी, सुमन देवी, तनु, सुनीता, निशा, अनीता, प्रीति जायसवाल, पूजा, रंजना भारती, रीना विश्वकर्मा और मीना भारती नियमित रूप से उपस्थित रहती हैं। ठंड के मौसम में भी इन युवतियों की उपस्थिति आत्मनिर्भरता के प्रति उनकी गंभीरता को दर्शाती है।
Tags
रोजगार समाचार