WhatsApp

Join KMB News WhatsApp Channel

Get instant Hindi & English news updates directly on WhatsApp.

प्रतापगढ़ जेल में हड़कंप, जेल भेजे गए 13 में से 7 किन्नर निकले HIV पॉजिटिव

प्रतापगढ़ जेल में हड़कंप, जेल भेजे गए 13 में से 7 किन्नर निकले HIV पॉजिटिव

केएमबी संजय सिंह/कुंदन पटेल
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जेल में उसे समय हड़कंप मच गया जब जेल भेजे गए 13 कीनन में से सात किन्नर एचआईवी पॉजीटिव पाए गए। स्वास्थ्य विभाग में सभी के ब्लड सैंपल कंफर्मेशन के लिए लैब भेजा है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से एचआईवी पॉजीटिव पाए गए किन्नरों को अन्य बंदियों से अलग बैरक में रखा गया है। पूरा मामला जिले की नगर कोतवाली के अचलपुर मोहल्ले का है जहां पर दो किन्नरों के गुट ने मारपीट और बवाल किया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करते हुए 13 किन्नरों को जेल भेजने की कार्रवाई की थी। जेल पहुंचने पर दोनों गुटों में फिर से बवाल किया शंका पर दोनों को अलग-अलग बैंकों में रखा गया था। जेल प्रशासन ने इस बात की पुष्टि के लिए की सभी आरोपी किन्नर हैं या नहीं, चिकित्सकों को बुला लिया। जांच पड़ताल में पता चला कि एक आरोपी पुरुष है।
इसके बाद सभी आरोपियों की स्वास्थ्य जांच की गई जिसमें 7 आरोपी किन्नर एचआईवी पॉजिटिव का गए। जेल प्रशासन इस चीज को लेकर सतर्क है और बराबर प्रकरण पर निगरानी रख रहा है। जेल अधीक्षक का कहना है इन किन्नरों के संपर्क में जो भी रहे हो उनको अपनी स्वास्थ्य जांच अवश्य करा लेनी चाहिए।
और नया पुराने

Ads

Ads

نموذج الاتصال