मेला प्राधिकरण को अविमुक्तेश्वरानंद की चेतावनी, मेला प्रशासन नोटिस वापस ले वरना होगी कार्रवाई
प्रयागराज। मौनी अमावस्या पर स्नान पर्व को लेकर मेला प्राधिकरण प्रशासन एवं स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक तरफ मेला प्रशासन ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को बीते मंगलवार को नोटिस जारी कर शंकराचार्य होने का प्रमाण मांगा है तो वही दूसरी तरफ स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज की तरफ से आठ पाने का जवाब मेला प्रशासन को ईमेल के जरिए भेज कर मेला प्रशासन को उनके विरुद्ध भेजी गई नोटिस को वापस लेने की चेतावनी दी गई है। नोटिस वापस न लेने की दशा में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज की की तरफ से कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई है। विदित रहे कि मेला प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के क्रम में नोटिस भेज कर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज जी से शंकराचार्य होने का प्रमाण मांगा था तो वही स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा कोई आदेश नहीं पारित किया है जिससे उनके शंकराचार्य होने पर कोई संकट हो। इसलिए मेला प्रशासन द्वारा नोटिस जारी करने का आदेश मनमाना, तानाशाही एवं गैर संवैधानिक है।
Tags
विविध समाचार