शारदा शिशु मंदिर देवरी में वार्षिक स्नेह सम्मेलन संपन्न
छिंदवाड़ा। देवरी स्थित शारदा शिशु मंदिर में वार्षिक स्नेह सम्मेलन हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में कुनाल बांगड (सीबीआई बैंक), रामदास उइके, संजीव उसके, ग्राम सरपंच, आसपास के विद्यालयों के संचालक तथा बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय संचालक बी.एल. साहू ने की। इस अवसर पर प्राचार्या सविता साहू सहित विद्यालय का समस्त शिक्षक-शिक्षिका स्टाफ कंचन मानमोडे, रजनी पदामे, ललिता पवार, संतोषी वट्टी, शबाना खान, वी.पी. नागौर, यूनुस खान, संदीप कुमरे आदि उपस्थित रहे।
स्नेह सम्मेलन के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।अतिथियों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय द्वारा किए जा रहे शैक्षणिक एवं संस्कारगत प्रयासों की प्रशंसा की।
Tags
शिक्षा समाचार