कल 25 जनवरी को बिछुआ में होगा विश्व हिन्दू सम्मेलन, निकलेगी विशाल वाहन रैली
बिछुआ न्यूज़। नगर में आज विश्व हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विशाल वाहन रैली, कलश यात्रा, समरसता यज्ञ, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा समरसता खिचड़ी भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के बौद्धिककर्ता संत श्री राकेशानंद जी होंगे, जो समाज को संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त करेंगे। इस अवसर पर संतों द्वारा समाज, संस्कृति एवं राष्ट्रहित से जुड़े विषयों पर प्रवचन दिए जाएंगे। सम्मेलन का उद्देश्य सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना एवं राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करना है। कार्यक्रम को लेकर नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में उत्साह का माहौल बना हुआ है।
Tags
विविध समाचार