WhatsApp

Join KMB News WhatsApp Channel

Get instant Hindi & English news updates directly on WhatsApp.

पनियरा में बुजुर्ग से 26000 रुपए की ठगी, जालसाजो ने नोटों की जगह थमा दिए कोरे कागज, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पनियरा में बुजुर्ग से 26000 रुपए की ठगी, जालसाजो ने नोटों की जगह थमा दिए कोरे कागज, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

केएमबी ब्यूरो अरविंद पसवान
महाराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति ठगी का शिकार हो गया, जालसाजो ने पंजाब नेशनल बैंक पीएनबी से 26 हजार रुपए निकाल कर लौट रहे 60 वर्षीय सुरेश सिंह को निशाना बनाया, उन्होंने रुमाल में कागज की गाड्डी थाम कर असली रुपए हड़प लिए,
 वार्ड नंबर 6 देव नगर निवासी सुरेश सिंह सोमवार दोपहर बैंक से 26हजार रुपए निकाल कर बाहर आ रहे थे, बैंक परिसर में पहले से मौजूद दो जलसा जो ने उन्हें पासबुक प्रिंट कराने में मदद करने का बहाना बनाकर बातचीत शुरू की और अपनी बातों में उलझा लिया, जालसाज बुजुर्ग को बैंक से ब्लॉक के पास स्थित प्राथमिक वहां उन्होंने सुरेश सिंह को झांसा दिया कि उनके पास रुमाल में 2 लाख रूपये बधे हैं, उन्होंने वह पोटली बुजुर्ग को थमा दी और सुरक्षा का हवाला देते हुए उनके पास मौजूद ₹26हजार रुपय ले लिए, रूपये मिलते ही दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए,
 बदमाशों के जाने के बाद सुरेश सिंह को संदेह हुआ जब उन्होंने रुमाल खोला तो उसमें नोटों के आकार में कटे हुए कोरे कागज भरे थे, पीड़ित ने तुरंत अपने बेटे और स्थानी पुलिस को घटना की जानकारी दी,
 सूचना मिलते ही कस्बा चौकी इंचार्ज मृत्युंजय उपाध्याय एस आई रमेश चौधरी, और जेपी यादव मौके पर पहुंचे पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए बैंक के सीसी टीबी फुटेज अपने कब्जे में ले लिए,
 पनियरा थाना अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा,
और नया पुराने

Ads

Ads

نموذج الاتصال