गोसाईगंज पुलिस ने 3 घण्टे के अन्दर गुमशुदा 2 बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द
सुल्तानपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाये जा रहे अभियान आपरेशन मुस्कान व समग्र अभियान के दृष्टिगत गुमशुदा की बरामदगी के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के कुशल निर्देशन में थाना गोसाईगंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24.01.2026 को थाना स्थानीय के ग्राम बरुई के दो बच्चो 1. अनुभव सिंह पुत्र प्रदीप कुमार सिंह उम्र 12 वर्ष व 2. कृष्णना पाठक उर्फ नन्हू पुत्र ओमप्रकाश पाठक उम्र 11 वर्ष निवासी ग्राम बरई थाना गोसाईगंज सुलातनपुर अपने घर से सुबह 8 बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे शाम 4 बजे तक घर वापस ने पहुचने पर परिजनों के द्वारा थाना पर सूचना दी गयी । उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए लगभग 3 घण्टे के अन्दर ही दोनो बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनो को सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा गोसाईगंज पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।
बरामद करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 श्री राम आशीष उपाध्याय
2. उ0नि0 श्री प्रमोद मिश्रा
3. उ0नि0 श्री हरिश कुमार सिंह 4. हे0का0 महेश कुमार पाण्डेय
5. हे0का0 प्रमोद कुमार रावत
6. हे0का0 सत्यानन्द पासवान 7. हे0का0 राकेश कुमार यादव 8. का0 रोहित सिंह 9. का0 अमित सिंह यादव 10. का0 अनिश कुमार
11. का0 भूपेन्द्र सिंह
12. का0 सुनील कुमार यादव
Tags
विविध समाचार