आगामी 28 जनवरी को होगी पनियरा में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक, मनरेगा और 15वें वित्त आयोग के बजट पर होगी चर्चा
पनियरा, महाराजगंज। विकासखंड पनियरा के सभागार में 28 जनवरी को क्षेत्र पंचायत समिति की महत्वपूर्ण बैठकबुलाई गई है। ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला की अध्यक्षता मेंहोने वाली बैठक वित्तीय वर्ष 2026-27 के लेबर बजट और विकास योजनाओं के अनुमोदन पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। खंड विकास अधिकारी राहुल सागर ने बताया कि बैठक दिन बुधवार दोपहर 12:00 बजे शुरू होगी। इसमें मनरेगा, पंचम राज्य वित्त आयोग और 15 वे केंद्रीय वित्त आयोग के अंतर्गत वर्ष 2026-27 के लेबर बजट पर विचार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त वर्तमान संचालित मनरेगा और बित्त आयोग की समीक्षा की जाएगी। ब्लॉक मे चल रही विभिन्न विकासपरक योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर भी मंथन होगा। प्रशासन ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों को और जिला पंचायत सदस्यों को निर्धारित समय पर उपस्थित रहने का अनुरोध किया।
Tags
विविध समाचार