गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बरुई गांव के दो बच्चों के एक साथ लापता होने से मचा हड़कंप
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बरुई गांव में एक साथ दो बच्चों के लापता होने का मामला सामने आया है। शनिवार की सुबह लगभग 9:00 बजे कृष्णा पाठक, अनुभव सिंह घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे, लेकिन दोनों बच्चे जब काफी देर हो जाने के बाद भी स्कूल से घर नहीं पहुंचे तो घर वालों ने बच्चों को तलाशना शुरू किया। काफी तलाश करने के बाद भी दोनों बच्चों का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने स्थानीय थाने पर बच्चों के लापता होने की सूचना दी। दो-दो बच्चों की एक साथ गायब होने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है।
Tags
विविध समाचार