WhatsApp

Join KMB News WhatsApp Channel

Get instant Hindi & English news updates directly on WhatsApp.

देल्हूपुर थाना क्षेत्र में 3 गायों की निर्मम हत्या, योगी सरकार में बेखौफ हुए गौ हत्यारे

देल्हूपुर थाना क्षेत्र में 3 गायों की निर्मम हत्या, योगी सरकार में बेखौफ हुए गौ हत्यारे

केएमबी न्यूज़ संजय सिंह
प्रतापगढ़। योगी सरकार में बेखौफ हुए गौ हत्यारे नहीं नहीं है इन्हें सरकार का कोई डर, उधर गौ माता की होती रही निर्मम हत्या इधर सोती रही देल्हूपुर पुलिस। बकुलाही नदी के समीप 3 गाय के कटे सिर मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप।बीती रात हत्यारों ने दिल दहला देने वाली घटना का अंजाम देकर हो गए फरार। सुबह ग्रामीणों की नजर पड़ी तो भारी संख्या में इकट्ठा हो गए ग्रामीण। गौ माता के कई टुकड़े देख लोगों में है भारी आक्रोश,मौके पर सीओ रानीगंज समेत भारी पुलिस बल तैनात। भारी संख्या में इकट्ठा ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव। गौ हत्यारे को गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही की मांग पर अडे़ है ग्रामीण। बीती रात जगदीश सिंह की दो गए और आकाश सिंह की 1 गाय घर से खोल ले थे हत्यारे गो तस्कर। जगदीश सिंह निवासी बरसंडा देल्हूपुर ने थाने मे तहरीर देकर हत्यारों गो तस्कर के खिलाफ कार्यवाही करने का किया है मांग। देल्हूपुर पुलिस ने गायों के मिले अवशेषों को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी। देल्हूपुर थाना क्षेत्र के बरसंडा गांव बकुलाही नदी के समीप का है पूरा मामला।
और नया पुराने

Ads

Ads

نموذج الاتصال