WhatsApp

Join KMB News WhatsApp Channel

Get instant Hindi & English news updates directly on WhatsApp.

महाराष्ट्र निकाय चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत, मुश्किल में अजित और शरद पवार

महाराष्ट्र निकाय चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत, मुश्किल में अजित और शरद पवार

केएमबी संवाददातामहाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों के नतीजे सामने आ चुके हैं और इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया है कि गठबंधन ने 29 में से 25 नगर निगमों में जीत हासिल की है. उन्होंने इस नतीजे को भारी जनादेश बताया। मुंबई में ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, भाजपा 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. उद्धव ठाकरे की शिव सेना (यूबीटी) को 65 सीटें मिलीं, एकनाथ शिंदे की शिव सेना ने 29 सीटें जीतीं जबकि कांग्रेस को 24 सीटें हासिल हुईं। जाने-माने राजनीतिक विश्लेषक सुहास पलिश्कर ने महाराष्ट्र निकाय के चुनावी नतीजों पर लिखा है, ''महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव दोनों एनसीपी के लिए अस्तित्व का संकट. इसके विपरीत, कांग्रेस और ठाकरे गुट के पास संघर्ष करने और टिके रहने की क्षमता को दिखाता है। कांग्रेस को झूठे अहंकार के बिना गठबंधन करना होगा। ठाकरे गुट से दूरी बनाना केवल हिंदुत्व को मज़बूत करेगा।''
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों में इस बार कुल 29 नगर निगमों की 2,869 सीटों के लिए बीते 15 जनवरी को मतदान हुए। चुनावी मुकाबले में छह प्रमुख राजनीतिक दल मैदान में थे - बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट), शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), कांग्रेस, एनसीपी (अजित पवार गुट) और एनसीपी (शरद पवार गुट)।
और नया पुराने

Ads

Ads

نموذج الاتصال