गुमतरा गांव में टाइगर के हमले में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत
बिछुआ। क्षेत्र के गुमतरा गांव में टाइगर के हमले से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान गुमतरा निवासी राजकुमार कहार के रूप में हुई है। यह हृदयविदारक घटना बीती मध्यरात्रि की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकुमार कहार किसी आवश्यक कार्य से देर रात गांव के समीप निकले थे। इसी दौरान झाड़ियों में छिपे टाइगर ने अचानक उन पर हमला कर दिया। हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
घटना के बाद गांव में भय और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले काफी समय से टाइगर की गतिविधियां देखी जा रही थीं, जिसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई थी, लेकिन समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है तथा ग्रामीणों को एहतियात बरतने और रात के समय घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। साथ ही टाइगर की निगरानी के लिए विशेष टीम तैनात किए जाने की बात कही जा रही है।
इस दुखद घटना से मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Tags
विविध समाचार