WhatsApp

Join KMB News WhatsApp Channel

Get instant Hindi & English news updates directly on WhatsApp.

शिवरतनगंज डाकघर में 31.85 लाख का गबन, उपडाकपाल निलंबित

शिवरतनगंज डाकघर में 31.85 लाख का गबन, उपडाकपाल निलंबित

केएमबी खुर्शीद अहमद
सिंहपुर,अमेठी। विकास खण्ड सिंहपुर क्षेत्र के शिवरतनगंज डाकघर में 31 लाख 85 हजार रुपये से अधिक के गबन का गंभीर मामला सामने आया है। मामले में तत्कालीन कार्यवाहक उपडाकपाल जितेंद्र कुमार तिवारी पर गबन का आरोप है। डाक विभाग द्वारा प्रकरण की विभागीय जांच कराई जा रही है। जांच पूर्ण होने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। डाक विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह गड़बड़ी डाकघर के कंप्यूटर सिस्टम से खातों के मिलान एवं नकदी सत्यापन के दौरान सामने आई। जांच में खातों में दर्ज धनराशि और उपलब्ध नकदी में भारी अंतर पाया गया, जिससे गबन की पुष्टि हुई।महराजगंज के डाक निरीक्षक हृदय मिश्रा ने बताया कि विभागीय जांच में 31 लाख 85 हजार रुपये के गबन की पुष्टि हुई है। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि जितेंद्र कुमार तिवारी वर्ष 2018 से 2022 तक विकास खण्ड सिंहपुर क्षेत्र के शिवरतनगंज डाकघर में प्रभारी उपडाकपाल के रूप में तैनात रहे। इसी अवधि में खातों से जुड़ी गंभीर वित्तीय अनियमितताएं सामने आईं।डाक निरीक्षक के अनुसार आरोपी उपडाकपाल का नाम इससे पहले भी गबन के एक अन्य बड़े मामले में सामने आ चुका है। इससे पूर्व महराजगंज के हरदई डाकघर में तैनाती के दौरान उन पर 50 लाख 16 हजार रुपये के गबन का आरोप लगा था, जिसके संबंध में रायबरेली डाकघर अधीक्षक द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। लगातार सामने आ रही वित्तीय अनियमितताओं को देखते हुए डाक विभाग ने आरोपी उपडाकपाल जितेंद्र कुमार तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस संबंध में शिवरतनगंज थाने के प्रभारी यशवंत मिश्र ने बताया कि डाक विभाग द्वारा जांच प्रक्रिया जारी है। विभागीय जांच पूरी होने के बाद गबन के मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल इस मामले को लेकर डाक विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। उच्चाधिकारी पूरे प्रकरण पर नजर बनाए हुए हैं और जांच को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं।
और नया पुराने

Ads

Ads

نموذج الاتصال