प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अविमुक्तेश्वरानंद महाराज को दी कड़ी नसीहत
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। यूपी के कैबिनेट मंत्री एवं पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को सुल्तानपुर में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को कड़ी नसीहत दी। उन्होंने कहा कि सरकार और संत समाज के बीच टकराव से किसी का भला नहीं होगा। गंगा स्नान कर अपने घर जाएं और मंदिर में पूजा-पाठ करें। जनता वीआईपी कल्चर खत्म करने की मांग कर रही है, इसलिए किसी को भी विशेष प्रोटोकॉल नहीं दिया जाएगा। यूपी दिवस कार्यक्रम के दौरान सुल्तानपुर पहुंचे मंत्री राजभर ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज है और कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकता। बिना अनुमति कार्यक्रम करने से यदि कोई घटना होती है तो उसकी जवाबदेही सरकार पर आती है। प्रयागराज में चल रहे धार्मिक आयोजनों को लेकर मंत्री ने कहा कि श्रद्धालु आस्था के साथ स्नान करने आ रहे हैं, ऐसे में किसी प्रकार की बाधा नहीं डाली जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार से टकराने के बजाय स्नान कर घर लौटना और पूजा-पाठ करना ही बेहतर है। शंकराचार्य द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दिए गए बयान पर मंत्री ने कहा कि सबका अपना-अपना विचार होता है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है और जो गलत करेगा, वह जेल जाएगा। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का सुल्तानपुर में स्वागत किया गया। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह, ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह, भाजपा विधायक सीताराम वर्मा, विधायक राजप्रसाद उपाध्याय, जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी सहित अन्य नेताओं से मुलाकात कर शासन की योजनाओं की समीक्षा की।
Tags
विविध समाचार