पुलिस द्वारा चलाई जा रहे विशेष अभियान “समग्र” के तहत 45 आरोपी गिरफ्तार
सुलतानपुर। जनपद में वांछित और वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान “समग्र” के अंतर्गत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह के मार्गदर्शन तथा समस्त क्षेत्राधिकारीगण के निकट पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थानों की पुलिस टीमों ने सघन अभियान चलाकर कुल 45 आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए माननीय न्यायालय भेज दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह अभियान अपराधियों की धरपकड़ कर जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से चलाया गया। अभियान के दौरान वारंटी और लंबे समय से फरारो पर विशेष ध्यान दिया गया, जिससे अपराधियों में पुलिस का भय बना रहे और आम जनता को सुरक्षित माहौल मिल सके।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखना और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी क्रम में इस प्रकार के अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई में कोई ढिलाई न बरती जाए।
यह विशेष अभियान अपराधियों के खिलाफ कड़ा संदेश देने के साथ-साथ जनपदवासियों को अपराधमुक्त और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Tags
विविध समाचार