55 चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण, 61 वाहनों पर प्रवर्तन कार्रवाई
अमेठी। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद अमेठी में 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को परिवहन विभाग अमेठी द्वारा परिवहन निगम डिपो परिसर में चालकों व परिचालकों के लिए नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 55 चालकों/परिचालकों की जांच की गई। शिविर के दौरान सड़क सुरक्षा से संबंधित पंपलेट वितरित कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन), यात्रीकर अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम, चिकित्सक एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं प्रवर्तन अभियान के तहत पीटीओ दिनेश रावत द्वारा हेलमेट, सीटबेल्ट, फिटनेस, बीमा, रांग साइड व ओवरलोड सहित विभिन्न मामलों में कुल 61 वाहनों के विरुद्ध चालान/बंदी की कार्रवाई की गई, जबकि 5 वाहनों को संबंधित थाने में निरुद्ध किया गया। परिवहन विभाग ने आमजन से यातायात नियमों के पालन की अपील की है।
Tags
विविध समाचार