भाजपा विधायक सुरेश पासी को युवक ने दी धमकी, मुस्लिमों पर बयान के बाद सामने आया अपशब्दों का मामला
अमेठी। जनपद अमेठी के जगदीशपुर क्षेत्र से विधायक सुरेश पासी को धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह विधायक के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी देता नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो जगदीशपुर थाना क्षेत्र निवासी युवक आलम हुसैन का है। करीब 53 सेकेंड के वीडियो में युवक विधायक सुरेश पासी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करता दिख रहा है और कहीं भी मिलने पर नुकसान पहुंचाने की बात कह रहा है। वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल बन गया है।यह मामला विधायक सुरेश पासी के कुछ दिन पहले दिए गए बयान से जुड़ा बताया जा रहा है। विधायक ने कथित रूप से कहा था कि वे मुस्लिमों के घर नहीं जाते, न उनके सुख-दुख में शामिल होते हैं और उन्हें मुस्लिम वोटों की आवश्यकता नहीं है। विधायक के इस बयान को लेकर पहले से ही राजनीतिक और सामाजिक हलकों में काफी नाराजगी देखी जा रही थी।
इसी बयान के बाद युवक द्वारा वीडियो जारी कर धमकी दिए जाने की घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही समर्थकों और आम लोगों में चिंता का माहौल बन गया है।इस पूरे मामले पर जगदीशपुर थाना प्रभारी धीरेंद्र यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। वायरल वीडियो की सामग्री की जांच की जा रही है। युवक की पहचान कर ली गई है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर साक्ष्य जुटा रही है। प्रशासन का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Tags
विविध समाचार