कल 17जनवरी को होगा अमेठी दीवानी न्यायालय भवन निर्माण का शिलान्यास
मुख्यमंत्री व मुख्य न्यायाधीश वर्चुअल माध्यम से करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ
अमेठी। जनपद अमेठी में लंबे इंतजार के बाद दीवानी न्यायालय भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ होने जा रहा है। लगभग 15 वर्षों के इंतजार के बाद अब अमेठी को आधुनिक सुविधाओं से युक्त दीवानी न्यायालय भवन मिलने की उम्मीद जगी है। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) वर्चुअल माध्यम से निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान एनआईसी सभागार अमेठी में जिला जज, जिलाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व बार एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। अपर जिला जज (न्यायिक) अमित गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री को भी आमंत्रित किया गया है, जिससे अधिवक्ता समाज की सहभागिता सुनिश्चित हो सके।अमेठी दीवानी न्यायालय भवन निर्माण परियोजना की कुल लागत लगभग 220 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रथम किस्त के रूप में 55 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की जा चुकी है। परियोजना को अप्रैल 2027 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
Tags
विविध समाचार