अमेठी में सिपाही की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर मचा रहा तूफान
अमेठी। जनपद के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में डायल 112 में तैनात एक सिपाही पर अभद्रता और धमकी देने का गंभीर आरोप सामने आया है। मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सिपाही कथित तौर पर गाली-गलौज करते और मोबाइल छीनने का प्रयास करते हुए नजर आ रहा है। हालांकि, इस वायरल वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है। संग्रामपुर क्षेत्र के बरदिहया हिम्मतगढ़ निवासी मोहम्मद इरफान ने इस संबंध में पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंपा है। इरफान के अनुसार, 10 जनवरी को वह टीकरमाफी बाजार में एक दुकान पर मोबाइल रिचार्ज कराने गए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दुकानदार से कहासुनी हो गई। विवाद की सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आरोप है कि मौके पर पहुंचे सिपाही ने इरफान की बात सुनने के बजाय उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और गाली-गलौज करते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित का कहना है कि जब उसने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया तो सिपाही ने मोबाइल छीनने का भी प्रयास किया। इस घटना से जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। मामले को लेकर संग्रामपुर थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो प्रथम दृष्टया पुराना प्रतीत हो रहा है। प्रकरण की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Tags
विविध समाचार