ग्राम पंचायत निज़ामपट्टी की सरकारी भूमि के अतिक्रमण को कराया गया मुक्त
सुल्तानपुर। ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि को अतिक्रमणकारी के कब्जे से तहसीलदार के निर्देश के क्रम में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम ने मुक्त कराया। पूरा मामला ग्राम पंचायत निजामपट्टी, परगना बरोसा, तहसील सदर, जिला सुल्तानपुर का है जहां पर गाटा संख्या 132 व अन्य कृषि योग्य बंजर भूमि पर हुए क़ब्ज़े को राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा हटवा दिया गया है। मालूम हो कि उक्त ग्राम पंचायत की जमीन पर तस्लीम पुत्र तहमीन निवासी ग्राम परवर द्वारा बार-बार मना करने के बावजूद भी अतिक्रमण किया जा रहा था। अतिक्रमण के विरुद्ध तहसीलदार सदर को स्थानीय लेखपाल सुनील कुमार सिंह द्वारा आख्या भेजी गई थी। स्थानीय लेखपाल की व्याख्या के क्रम में तहसीलदार के निर्देश के पर कोतवाली नगर में सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम एवं धमकाने के आरोप में अभियोग पंजीकृत किया गया साथ ही तहसीलदार सदर के आदेश के क्रम में अवैध अतिक्रमण को राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने हटवा दिया। इस मौके पर राजस्व टीम से स्थानीय लेखपाल सुनील कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक कटका अयोध्या सिंह, लेखपाल संदीप कुमार सिंह, लेखपाल नीलेश सिंह एवं पुलिस टीम मौजूद रही।
Tags
विविध समाचार