देवरिया पुलिस की बड़ी कर्यवाही: 12 चोरी की मोटरसाइकिल सहित 06 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
देवरिया। पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सलेमपुर मनोज कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सलेमपुर श महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी मय फोर्स द्वारा आज रात्रि में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था, उसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया कि कुछ व्यक्ति चोरी की 03 मोटर साइकिल के साथ सेंट पाल स्कूल के ग्राउण्ड में खड़े हैं। मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष सलेमपुर मय फोर्स के सेंट पाल स्कूल पहुंचे तो स्कूल के ग्राउण्ड में तीन मोटर साइकिल के साथ कुल 06 लड़के मिले जिनसे उक्त मोटर साइकिलों के संबंध में पूछताछ किया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त तीनों मोटर साइकिल चोरी की हैं । तत्पश्चात पुलिस बल द्वारा उक्त 06 अभियुक्तों नाम पता क्रमशः करन कुमार पुत्र कैलाश प्रसाद सा0 पड़री बाजार थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया, अमित यादव उर्फ मुलायम पुत्र सुदामा यादव सा0 मुजुरी बुजुर्ग थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया, राज कुमार उर्फ राजा पुत्र सतीष प्रसाद सा0 भरौली लार रोड थाना लार जनपद देवरिया, नवनीत कुमार पुत्र स्व0 अनिरुद्ध प्रसाद सा0 नैनी डैनी थाना लार जनपद देवरिया, रोहित पुत्र रणवीर प्रसाद सा0 खडुआ थाना इम्दरगढ जिला दतिया (मध्य प्रदेश) हा0मु0 पड़री बाजार थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया व सूरज यादव पुत्र अखिलेश यादव सा0 भरौली लार रोड थाना लार जनपद देवरिया को हिरासत में लेते हुए उनके कब्जे से कुल 03 मोटर साइकिल जो अभियुक्तों द्वारा क्रमशः तहसील सलेमपुर, भरथुआ चौराहा व तीसरी मोटर साइकिल लार थाना क्षेत्र से चोरी किया गया था, जिसके संबंध में विभिन्न थानों में चोरी का अभियोग पंजीकृत है।
अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अपने साथी नाजिर अंसारी पुत्र जाकिर हुसैन निवासी राउतपार पाण्डेय थाना लार जनपद देवरिया के साथ मिलकर रेकी कर मोटर साइकिलों की चोरी कर उसका नम्बर प्लेट बदलकर बिहार राज्य में बेच दिया जाता है। तदोपरान्त अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि उनके व उनके साथी नाजिर अंसारी उपरोक्त के द्वारा मिलकर देवरिया क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से कुल 09 मोटर साइकिलें और चोरी की गयी हैं जो अभियुक्तों द्वारा खुखुन्दू सलेमपुर मुख्य मार्ग पर भरथुआ से पहले स्थित बंद पड़े ईंट भट्ठे से अन्दर छिपाकर रखा गया है। तत्पश्चात थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा उक्त बंद पड़े ईंट भट्ठे से कुल 09 अन्य मोटर साइकिलों क्रमशः 1. हीरो स्प्लेन्डर प्रो काला व नीला रंग (बिना नम्बर प्लेट), 2. हीरो स्प्लेन्डर प्लस काला व ग्रे रंग (बिना नम्बर प्लेट), 3. हीरो स्प्लेन्डर प्लस लाल व काला रंग (बिना नम्बर प्लेट), 4. हीरो स्प्लेन्डर प्लस लाल व काला रंग (बिना नम्बर प्लेट), 5. हीरो स्प्लेन्डर प्लस लाल व काला रंग (बिना नम्बर प्लेट), 6. हीरो स्प्लेन्डर प्लस काला व सिल्वर रंग (बिना नम्बर प्लेट), 7. हीरो स्प्लेन्डर प्लस काला व सिल्वर रंग (बिना नम्बर प्लेट), 8. हीरो स्प्लेन्डर काला व ग्रे रंग (बिना नम्बर प्लेट) व 9. हीरो एचएफ डील्क्स (फर्जी नम्बर प्लेट) को बरामद किया गया। जिसे कब्जा पुलिस में लेकर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सलेमपुर पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकार थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा चोरी की कुल 12 मोटर साइकिलों को बरामद कर कुल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विभिन्न थानों पर पंजीकृत मोटर साइकिल चोरी के अभियोगों का सफल अनावरण किया गया। तथा उक्त अभियोग में शेष एक वांछित नाजिर अंसारी पुत्र जाकिर हुसैन निवासी राउतपार पाण्डेय थाना लार जनपद देवरिया की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी हैं, शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
Tags
अपराध समाचार