एसडीएम के खिलाफ अधिवक्ताओं का उग्र आंदोलन, विधानसभा घेराव की चेतावनी
अमेठी। मुसाफिरखाना तहसील में तैनात एसडीएम अभिनव कनौजिया के खिलाफ अधिवक्ताओं का आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। अधिवक्ताओं ने उनके हटाने की मांग को लेकर महापंचायत का आयोजन किया और चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे विधानसभा का घेराव करेंगे।
महापंचायत सुबह 11 बजे शुरू हुई, जिसमें अमेठी सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए। पिछले 27 दिनों से न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर रहे अधिवक्ताओं ने एसडीएम पर अभद्रता और कार्य में अनियमितता के आरोप लगाए। उनका कहना है कि जब तक अधिकारी को पद से नहीं हटाया जाएगा, आंदोलन जारी रहेगा। कार्यक्रम में लखनऊ से आए बार काउंसिल के प्रत्याशी कुलदीप दुबे ने कहा कि यह लड़ाई अब जिले तक सीमित नहीं रही, बल्कि पूरे प्रदेश का मुद्दा बन चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि एसडीएम को राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त है, इसी कारण कार्रवाई नहीं हो पा रही है। दुबे ने स्पष्ट कहा कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो प्रदेशभर के अधिवक्ता लखनऊ पहुंचकर विधानसभा का घेराव करेंगे।
अधिवक्ताओं ने मंच से प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और न्याय की मांग दोहराई। वक्ताओं ने कहा कि न्यायपालिका की गरिमा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और अधिवक्ताओं के सम्मान के लिए वे किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।इस बीच प्रशासनिक स्तर पर समाधान की कोशिशें जारी बताई जा रही हैं, लेकिन फिलहाल आंदोलन थमने के आसार नहीं दिख रहे। महापंचायत के बाद पूरे क्षेत्र में माहौल गरमाया हुआ है और कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क है।
Tags
विविध समाचार