नालियां कीचड़ और घासफूस से भरी, नहीं आते सफाईकर्मी
अमेठी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था भारत की आत्मा गांवों में बसती है। इसके बावजूद आज भी गांवों की स्थिति बड़ी बत्तर है। विकासखंड सिंहपुर अंतर्गत पेंडारा ग्राम पंचायत में ग्रामीणों के आरोप लगाया कि गांव में कभी सफाई कर्मी नहीं आते हैं। गांव की नालियां कीचड़ और घास फूस से भरी पड़ी हैं। इसके बाद भी ब्लॉक से नियुक्त सफाई कर्मचारी गांव में कभी नहीं आते। ग्रामीणों ने बताया कि इस बाबत कई बार ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव से लिखित में शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों से मात्र आश्वासन ही मिला। आश्वासन के बाद महीनों इंतजार किया गया लेकिन जब कोई सफाईकर्मी गांव में नजर नहीं आया तो ग्रामीणों ने स्वयं फावड़ा उठा लिया और नालियों की सफाई में जुट गए। ग्रामीण राम स्वरूप साहू बताते हैं कि गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है सफाई न होने से बीमारियां बढ़ने के अवसर ज्यादा बढ़ गए हैं। विद्येश्वर शुक्ला बताते हैं कि सालों से कोई सफाईकर्मचारी गांव में नजर नहीं आया और न किसी नाली या सार्वजनिक स्थान की सफाई की गई है।
Tags
विविध समाचार