राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की याद में किया गया भंडारा
अमेठी। सनातन हिन्दू धर्म में आज भी अयोध्या नरेश दशरथ नंदन राम पूजनीय और आस्था का विषय है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जब राममंदिर का निर्माण 22 जनवरी को हुआ तो वह पूरे देश में उत्साह के साथ का पर्व बन गया। उसी के याद में सिंहपुर विकास क्षेत्र अंतर्गत पूरे कुम्हारन मजरे टिकरी में भंडारे का आयोजन किया गया। रामभारत, रामकिशोर और रामदयाल के साथ - साथ संपूर्ण गांव वालों के सहयोग से यह भंडारा लगातार 3 वर्षों से निरंतर प्रति वर्ष होता है। भंडारे में भजन गायक मंडली भी आई। मंडली ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम के भजनों से समा बांधी। भंडारे में रघुराज, सुरेन्द्र कुमार, लवकुश, रामू, श्यामू, किरशन, रामदेव, मंशाराम, विकास कुमार आदि लोग मौजूद रहे। टिकरी में नारायणसिंह के यहां इसी उपलक्ष्य में भंडारे और रामचरित मानस पाठ का आयोजन संपन्न हुआ। यहां अंकित सिंह, शिवम सिंह, अतुल सिंह, रामेश्वर सिंह, कुंवर सिंह, राजेश, ब्रजेश आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार