‘बेड एंड ब्रेकफास्ट एवं होमस्टे हेतु एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
सुलतानपुर 22 जनवरी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाने के लक्ष्य के तहत ‘बेड एंड ब्रेकफास्ट एवं होमस्टे नीति-2025’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण पर्यटन टीम लीडर द्वारा नीति पर प्रस्तुतीकरण करते हुए बताया गया कि होमस्टे एवं बेड एंड ब्रेकफास्ट योजना नगरीय एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में लागू है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक इकाई के लिए न्यूनतम 1 एवं अधिकतम 6 अतिथि कक्ष निर्धारित हैं। पंजीकरण हेतु ब्ब्ज्ट, अग्नि सुरक्षा, स्वच्छता, पहचान प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य किए गए हैं। उक्त नीति के अंतर्गत इकाइयों को सुविधाओं के आधार पर सिल्वर एवं गोल्ड श्रेणी में वर्गीकृत किया जाएगा। पंजीकरण शुल्क सिल्वर श्रेणी हेतु ₹2000 एवं गोल्ड श्रेणी हेतु ₹3000 निर्धारित किया गया है। पंजीकरण प्रक्रिया उत्तर प्रदेश पर्यटन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन संपन्न की जाएगी। इस नीति का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना, ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देना, पर्यटकों को सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण आवास सुविधा उपलब्ध कराना तथा जिले की आर्थिक गतिविधियों को सशक्त बनाना है। उक्त कार्यशाला में इस नीति से सम्बन्धित फोल्डर मा0 जनप्रतिधिगण, व्यापारीगण, उद्यमी, सम्बन्धित अधिकारीगण एवं सम्मानित पत्रकार बन्धु को वितरित किया गया।
Tags
विविध समाचार