अमेठी के दिल में गाँधी: संसद में गूंज रही जनता की आवाज़- सांसद किशोरी लाल शर्मा
अमेठी। कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी की राजनीति को लेकर बड़ा और स्पष्ट बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अमेठी की जनता के दिल में आज भी गाँधी हैं और गाँधी विकास का पर्याय हैं। सांसद ने स्वीकार किया कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार का कारण जनता की नाराज़गी नहीं, बल्कि संगठनात्मक मैनेजमेंट की कमी रही, जिसे अब सुधारा जा चुका है। किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि जनता ने मात्र 14 दिनों में उन्हें अमेठी का सांसद बना दिया और आज वे संसद में पूरे मजबूती के साथ अमेठी की आवाज़ उठा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अमेठी के विकास के लिए उन्हें यदि किसी भी स्तर पर, किसी भी दरवाजे तक जाना पड़े तो वे पीछे नहीं हटेंगे।भाजपा की डबल इंजन सरकार पर निशाना साधते हुए सांसद ने कहा कि यदि अमेठी का विकास नहीं हुआ है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि प्रदेश और देश दोनों में सत्ता परिवर्तन हो। सांसद शर्मा ने यह भी कहा कि अमेठी की जनता लंबे समय से गाँधी परिवार को लोकसभा चुनाव लड़ते देखना चाहती थी, लेकिन पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया और जनता ने सेवा का अवसर देकर भरोसा जताया। उन्होंने दो टूक कहा कि कांग्रेस में न कोई छोटा है और न कोई बड़ा, सभी नेता और कार्यकर्ता बराबर हैं। उन्होंने बताया कि वे लोकसभा क्षेत्र के सभी ब्लॉकों का भ्रमण कर चुके हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जनता के फोन वे स्वयं उठाते हैं और समस्याओं के समाधान का लगातार प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यालय अमेठी में सांसद किशोरी लाल शर्मा का 101 किलो फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस एमएलसी (स्नातक) प्रत्याशी डॉ. देवमणि तिवारी के नेतृत्व में किया गया, जिसमें ब्लॉक अध्यक्षों व संगठन पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल, पूर्व विधायक हरिचरण यादव सहित अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजीव लोचन तिवारी ने किया। सांसद किशोरी लाल शर्मा के इस बयान और संगठनात्मक सक्रियता से यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि अमेठी में कांग्रेस ने आगामी 2027 के चुनावी संघर्ष की तैयारी तेज़ कर दी है और जिला एक बार फिर प्रदेश की राजनीति में केंद्र की भूमिका निभाने की ओर बढ़ रहा है।
Tags
विविध समाचार