WhatsApp

Join KMB News WhatsApp Channel

Get instant Hindi & English news updates directly on WhatsApp.

बाल विवाह मुक्त भारत को लेकर बैठक एवं शपथ कार्यक्रम

बाल विवाह मुक्त भारत को लेकर बैठक एवं शपथ कार्यक्रम

केएमबी वीरेंद्र पाण्डेय
देवरिया। जनपद में मिशन शक्ति 5.0 – बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, आनन्द कुमार पाण्डेय द्वारा प्रेक्षागृह, पुलिस लाइन देवरिया में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने हेतु पुलिस विभाग की भूमिका को और अधिक सशक्त बनाना रहा। बैठक को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आनन्द कुमार पाण्डेय ने कहा कि बाल विवाह न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास में भी गंभीर बाधा उत्पन्न करता है। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि रखते हुए बाल विवाह की किसी भी सूचना पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें। महोदय ने बताया कि मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को प्राथमिकता दी जा रही है। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस, प्रशासन एवं समाज के संयुक्त प्रयास से ही “बाल विवाह मुक्त भारत” का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। बैठक के उपरांत प्रेक्षागृह पुलिस लाइन देवरिया में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बाल विवाह न होने देने, इसकी सूचना मिलने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराने तथा आमजन को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। शपथ के माध्यम से यह संकल्प लिया गया कि बाल अधिकारों की रक्षा हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा।
और नया पुराने

Ads

Ads

نموذج الاتصال