विधायक सुजित सिंह चौधरी का अनुभूति कार्यक्रम में सहभाग
छिंदवाड़ा। विधायक सुजित सिंह चौधरी द्वारा पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गत ग्राम जमतरा में आयोजित अनुभूति कार्यक्रम में सहभागिता की गई। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी बिछुआ अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह ठाकुर क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी थोटा अध्यक्ष सहस पटेल, कुलदीप पटेल उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में खमारपानी क्षेत्र के स्कूली बच्चों के साथ विधायक ने प्रकृति, वन्यजीव संरक्षण एवं पर्यावरण के महत्व पर संवाद किया। अनुभूति कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को पेंच टाईगर रिजर्व की जैव-विविधता, वन्य जीवों के संरक्षण, जंगल के महत्व एवं पर्यावरण संतुलन की जानकारी दी गई। इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों को प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण एवं जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी।विधायक जी ने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि प्रकृति से जुड़ाव ही भविष्य को सुरक्षित बनाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण एवं वन्यजीवों के प्रति संवेदनशील रहने का संदेश दिया तथा वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस सराहनीय अनुभूति कार्यक्रम की प्रशंसा की। कार्यक्रम में बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। इस पहल से विद्यार्थियों को जंगल, वन्य जीव एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता मिली, जो आने वाली पीढ़ी के लिए अत्यंत आवश्यक है।
Tags
विविध समाचार