कोठीघाट मेले में अवैध वसूली का खुला खेल, रसीद ₹10 की, वसूली ₹20, विरोध पर अभद्रता, फोटो बना पुख्ता सबूत
सिवनी 20 जनवरी 2026। कोठीघाट क्षेत्र से एक गंभीर और सनसनीखेज मामला सामने आया है। नारायण धाम कोठीघाट मेले में श्रद्धालुओं से पार्किंग के नाम पर खुलेआम अवैध वसूली की जा रही है। दुपहिया वाहन पार्किंग की रसीद पर शुल्क ₹10 अंकित है, लेकिन मौके पर समिति के नाम पर ₹20 की जबरन वसूली की जा रही है। वायरल फोटो में रसीद क्रमांक 254 स्पष्ट दिखाई दे रही है, जिस पर “नारायण धाम कोठीघाट विकास हेतु सहयोग” और दुपहिया शुल्क ₹10/- दर्ज है। इसके बावजूद श्रद्धालुओं का आरोप है कि ₹20 दिए बिना न तो पार्किंग करने दी जा रही है और न ही मेले में प्रवेश।
स्थानीय नागरिकों का यह भी कहना है कि जब इस अवैध वसूली का विरोध किया जाता है तो वाहन स्टैंड पर तैनात लोगों द्वारा दबाव बनाया जाता है और अभद्र व्यवहार किया जाता है, जिससे पूरे क्षेत्र में भारी आक्रोश है। लोगों ने इस कथित वसूली को “खुली लूट” करार दिया है। यह मामला सिर्फ पैसों की गड़बड़ी नहीं, बल्कि धार्मिक स्थल की मर्यादा, पारदर्शिता और श्रद्धालुओं की आस्था से भी जुड़ा है। अब बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि अतिरिक्त राशि किसके आदेश से, किसके लिए और किस मद में वसूली जा रही है। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल इस पूरे मामले में संबंधित समिति की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अब सबकी निगाहें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं।
Tags
विविध समाचार